आर्य समाज मंदिर में मूर्ति पूजा नहीं होती, केवल हवन होता है।
सावधान : कैसे करे असली आर्य समाज मंदिर कि पहचान ?
आर्य समाज मूर्ति पूजा, पशु बलि, छुआछूत, बाल विवाह का विरोध करता है। हमे शिकायत मिली है कि जहां मूर्ति पूजा होती है, वहा पर आर्य समाज के नियमो का उल्लंघन करते हुए कुछ असामाजिक तत्व आर्य समाज का बोर्ड लगा कर मैरिज कराते है। अतः आप सभी से निवेदन है कि ऐसे मंदिर जहां पर मूर्ति पूजा होती है वहा पर मैरिज ना कराये क्यूंकि वो आर्य समाजी मंदिर नहीं है इसलिए आर्य समाज ऐसी सभी मैरिजो को मान्यता नहीं देता और अवैध घोषित करता है।
नोट : कुछ असामाजिक तत्व ऐसे मंदिरो में जहां मूर्ति पूजा होती है वहा पर आर्य समाज का बोर्ड लगा कर मैरिज कराते है जो गैर क़ानूनी है। आर्य समाज ऐसी मैरिज करने वालो और कराने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त क़ानूनी कार्यवाही करता है। अतः आप सभी से निवेदन है कि आर्य समाज कि Toll Free Helpline 1800119091 पर कॉल कर के सुनिश्चित कर ले कि अमुक आर्य समाज मंदिर आर्य समाजी मंदिर है या नहीं।
माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आर्य समाज मंदिर दिल्ली से बहार अपनी आर्य समाज की शाखाऔ में विवाह नहीं कराएगा।
दिल्ली में भी केवल वही विवाह मान्य होंगे जिन्हें आर्य समाज प्रधान कार्यालय द्वारा सम्पन्न कराया गया होगा।
शादी करने के लिए केवल प्रधान कार्यालय से ही संपर्क करे अन्यथा आर्य समाज की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
शादी का नोटिस घर नहीं भेजा जाता है यदि आपका परिवार आपके प्रेम-विवाह के खिलाफ है तो आर्य समाज की लीगल टीम “दिल्ली लॉ फर्म” आपको क़ानूनी सुरक्षा दिलाएगी।